इगलास। कोतवाली के गांव भीलपुर निवासी हेमंत कुमार ने आरोप लगाया है कि छह अक्टूबर की देर शाम पिता सुनीत कुमार घर पर आराम कर रहे थे। इस दौरान गांव का मुकेश कुमार गाली-गलौज कर रहा था। पिता ने उसे टोका तो मुकेश के साथ उसके भाई प्रदीप, विनय, सुरेश चंद्र और रैनू घर में घुस आए और लाठी-डंडों व ट्रैक्टर की पटली से पिता को पीटने लगे। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आई