वनांचल में हिंसक वन्य प्राणियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। डही तहसील के ग्राम जामदा में आज शुक्रवार को सुबह के समय किसान की गाय म्रत अवस्था में मिली है घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार बिती रात्रि गुरुवार को ग्राम ज़ामदा के किसान मुकेश पिता बकता की गाय का जंगली जानवर ने शिकार किया जिससे गाय की मौत हो गई घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई।