फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा दोनों ही तूफान पर हैं रामगंगा नदी में मंगलवार शाम को तीन बांधों से कुल 20254 क्यूसेक पानी छोड़ा गया और रामगंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 25 सेंटीमीटर रिकॉर्ड हुआ है। वहीं गंगा नदी भी जिले में खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर चल रही हैं दोनों नदियां जिले में बाढ़ का प्रकोप दिखा रही है।जिससे एक सैकड़ा से अधिक गांव प्रभावित है।