पब्लिक एप की खबर का असर हुआ है और सिहावा चौक के गड्ढे को भर दिया गया जो कि करीब डेढ़ माह से लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ था आपको बता दे कि पीडबलूडी की सड़क में यह गड्ढा निगम के द्वारा पाइप लाइन के लिए खोदा गया था जिसके बाद से इस गड्ढे को ठीकठाक रूप से भरा नहीं गया था जहां रोजाना ही उस मार्ग से आने जाने वाली गाड़िया फंस रही थी।