कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने बताया कि यूरिया खाद के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है, कई दिन लाइन में लगने के बावजूद यूरिया नहीं मिल पा रही है। श्री पांडेय ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस की सभी इकाइयां हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होंगी और सिनेमा चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए चक्का चाम किया जाएगा।