मध्य प्रदेश राज्य में कमलनाथ की सरकार में वचन अनुरूप किसानों को राहत पहुचाने के साथ गौवंश को आश्रय देने के मद्देनजर शासकीय गौशालाए प्रारंभ हुई थी। लेकिन सरकार बदलते ही सिर्फ रामपुरवा गौ तीर्थ धाम में आवारा गौवंश को आश्रय मिल रहा है।लेकिन शासकीय गौशाला बंद पडी हुई है।इस बीच रमपुरवा गौ तीर्थधाम में 50 और आवारा गौवंश को मिला आश्रय।