शिवहर जिला में लगातार हो रही बारिश से जिला में बागमती नदी में उफान आ गया है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय रविवार दोपहर तीन बजे बेलवा में तटबंध का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में तटबंध की 24 घण्टा निगरानी रखने और तीन-तीन घण्टा पर जलस्तर जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. मौके पर पिपराही बीडीओ आदित्य सौरभ भी मौजूद थे।