औराई कोतवाली क्षेत्र के उगापुर गांव की दलित बस्ती में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को हुई मारपीट में घायल 70 वर्षीय राममनोहर की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए थे। मृतक की बेटी मीना देवी की तहरीर पर पुलिस ने लालचंद, महेंद्र कुमार, राजकुमार, कल्लू और अनिल कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया।