सोमवार को मेरी जानकारी के मुताबिक पालमपुर विधायक आशीष बुटेल जी विधानसभा में युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा से जाने का प्रयास करें की चिंबबलहार में यह इनडोर स्टेडियम बन रहा है या कोई कारखाना। यह प्रतिक्रिया पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने व्यक्त की है।उन्होंने कहा यह सभी जानते हैं की चिंबलहार में पटवार ट्रेनिंग सेंटर होता था।