23 फीट क्षमता वाले चीलर बांध में वर्तमान में करीब 10 फीट पानी जमा हुआ है। बांध में अभी भी 13 फीट के करीब जगह खाली है। नगरवासियों को उम्मीद है कि इस वर्ष बांध में पेयजल के लिए पर्याप्त पानी जमा हो जाएगा। इससे उन्हें जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को यह उम्मीद जगी है कि इस बार डैम पूरी तरह भरा जाएगा।