बुधवार शाम 5 बजे के लगभग दातागंज नगर में कोचिंग से लौट रहे बेलाडांडी गांव के छात्र अनुज के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोचिंग के समय छात्रों में आपसे कहा सुनी हो गई थी। जिसके चलते छात्र के साथ नगर के छात्र ब साथियों ने मिलकर मारपीट की है। छात्र के भाई आदर्श ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई के गंभीर छोटे आई है।