जगदीशपुर नगर के टाउन हॉल के सभागार में आज मंगलवार को अंजुमन इदरीसिया फाउंडेशन, जगदीशपुर नगर इकाई के बैनर तले इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन का आयोज किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर के संगठन अध्यक्ष अली इमाम हुसैन उर्फ गोरा मियां और संचलान मो. रहमुद्दीन वारसी ने की। जदयू एमएलसी श्री भगवान सिंह और संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती सहित ने संयुक्त रूप से द