मुरादाबाद पहुँचे पूर्व सांसद कुंवर दानिस अली ने फतेहपुर की घटना पर बोलते हुए कहा कि ये जो आरएसएस और भाजपा ने बीज बोया है,जो नफरत पैदा की है,,ये उसका नतीजा है ,,इसलिए जनता इन्हें जल्द-जल्द इन्हें विदा करना है,वही फतेहपुर की घटना में सपा के नेता का नाम आने पर पूछे गए सवाल पर बोले,ये आईडोलॉजी है ये जो जहर बोया है ये उसका नतीजा है नफरत की जो खेती बोई जा रही है।