इस्टेट तिराहे पर हिन्दू कल्याण मंच समिति द्वारा आयोजित गणपति पंडाल में बीती रात राग सेवा कार्यक्रम हुआ। अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अमित अंजन ने गणपति आराधना से शुरुआत की। नगर के भजन गायक उमेश उमंग, शिबू केडिया, पंकज सोनी, उत्सव शर्मा और राजेश रौनक ने भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक श्रद्धालु भजनों पर थिरकते रहे। मध्यरात्रि महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्य