आष्टा के खड़ी गांव में पेट्रोल पंप के पीछे एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर जावर नगर निरीक्षक नीता देरवाल भी पहुंची। उन्होंने बताया कि शव क्षत-विक्षत अवस्था मे झाड़ियों से ढका हुआ मिला है। जब झाड़िया हटाई गई तो शव पर सिर नहीं है। पुलिस ने तुरंत हत्या की आशंका को देखते हुए एफएसएल की टीम को भोपाल से बुलाया और डॉग स्क्वॉड को सर ढूंढने के लिए लगाया गया।