मोरयाई छठ का पर्व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ मनाया।शुक्रवार शाम करीब 6 बजे चकरनगर कस्बा के राजपुर रोड पर तलैया के समीप भारी तादात में एकत्रित हुई महिलाओं ने नव विवाहितों की शादी सामग्रियों को पूजते हुए जल प्रवाह किया ।मालूम हो कि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मोरयाई छठ कहते हैं।