पीड़ित के किराएदार कनक गांगुली ने अपने ही मकान मालिक को अपहरण कर विरोधी मांगना स्वीकार किया है। आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने के लिए आगरा दिल्ली सीकर पाली में छापेमारी की पर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर थे। आरोपियों की पहचान होने पर मुकेश कुमार उप निरीक्षक अशोक हेड कांस्टेबल 2168 बजरंग कांस्टेबल 4689 धीरज कांस्टेबल 4082 की पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।