आशु दुबे ने बरेला मे रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह शादी पार्टी मे खाना बनाता है।गणेश उत्सव मे वह बरेला भंडारे का खाना बनाने पिता धन सिह,साथी मिंटू और राजेश के साथ गया था।लौटने के दौरान उसके पिता और मिंटू स्कूटी मे थे।वह राजेश के साथ बाइक मे था।शनिवार शाम 5.30 बजे जैसे ही भोले भंडारी तिराहें पहुँचे बुलेट चालक ने स्कूटी मे टक्कर मारकर पिता और मिंटू को घायल कर दिया।