लखीमपुर खीरी जिला समेत उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर आज शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीते एक माह में लखीमपुर खीरी समेत पूरे प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती घटनाएं घटित हुई है।