दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र की हटा दलेलपुर साधन सहकारी समिति में किसानों ने रिटायर्ड सचिव को खाद बेचते हुए पकड़ा है किसानों के हंगामा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया। बरेचा गांव के रोहित तिवारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि समिति के रिटायर्ड सचिव शिवकुमार सक्सेना और वर्तमान सचिव हरिकेश शर्मा पर मिली भगत का आरोप है।