रंग दुवासी पर निकलने वाले जुलूस में आज हूरयारों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मुबारकबाद दी।दुवासी के जुलूस में गुलाल में रंगे हुरियारे डीजे की थाप पर डांस कर रहे थे। चुन्नी वाला मंदिर से जुलूस शुरू होकर मेंन बाजार होता हुआ चुन्नी वाला मंदिर पर खत्म हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन जुलूस के साथ था।