फरियादी फूलसिंह पिता हिंदू सिंह गुर्जर निवासी ग्राम भीलखेड़ी ने थाना पीपलरावां आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी मेहरबान सिंह पिता थावर निवासी भीलखेड़ी ने फरियादी पर उसकी स्वयं की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से जानलेवा हमला किया । हमले में चलाई गई गोली फरियादी को न लगकर ग्राम भीलखेड़ी के ही निवासी विश्राम पिता देवी सिंह तथा हुकुम सिंह को लगी ।