बेमेतरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बदनारा के उपसरपंच रामबिलास साहू ने मुलाकात किया एवं अवैध नशीली पदार्थके खिलाफ समस्त ग्रामवासी द्वारा जो अर्थदंड का निर्णय लिया गया है।उसके लिए जिले केSPरामकृष्ण साहू द्वारा बहुत ही सराहना कर और मार्गदर्शन प्रदान किया, व मेरे द्वारा ग्राम पंचायत बदनारा की ओर से जो पुलिस प्रशासन द्वारा हमें सहयोग प्रदान करने की मांग की गई है।