मोतिहारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गस्ती एवं OD ड्यूटी का जांच किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के द्वारा शहर के छतौनी,नगर थाना 01 एवं नगर नाका 2 के गश्ती एवं OD ड्यूटी का जांच किया गया है। इस दौरान डीएसपी के द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश ड्यूटी को लेकर दिए गए