मोदीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तिबड़ा रोड स्थित रजवाहे के पास से स्मैक तस्कर को पकड़ा। आरोपी भूपेंद्रपुरी कालोनी का आशीष कुमार उर्फ कलवा है। उसके पास से 19 पुड़िया स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये है। आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से स्मैक लाकर राहगीरों को बेचता था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।