फुल्लीडुमर प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां भगवती के पट खोलते ही मंगलवार की सुबह 6:00 से ड डलिया चढ़ाने व पूजा अर्चना करने वाली खासकर महिला श्रद्धालुओं की भारी उमड़ पड़ी। प्रखंड के खेसर बाजार, भूतनाथ मंदिर, केंदुआर, माता थान दुर्गा मंदिर, केड़िया, तेलिया मोड़, कुसमानासी दुर्गा मंदिर में सुबह से दोपहरब बाद तक भीड़ लगी रही। जहां स्थानीय पुलिस तैनात रही।