गगहा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात्रि में तीन घरों में भीषण चोरी का मामला सामने आया है। गगहा थाना क्षेत्र के ठठौली गांव में सुधीर सिंह के यहां चार कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखो के जेवरात उठा ले गए। चोर बाहर के कोठरी का ताला तोड़कर घर में घुस गए। अम्बरीष सिंह के यहां खिड़की के पास बने ग्रील तोड़ कर घर में चोर घुस गए थे।