ग्राम जरया में दो पक्षों में विवाद हो गया।जिसमें पीड़िता अनीता पाल के द्वारा थाना में पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसका खेत गांव की ही नंदू अहिरवार के पास है।और मेरे मवेशी नंदू अहिरवार के खेत में चले गए।इसी बात पर से पीड़ित के साथ नंदू ने गाली गलौज की एवं मारपीट की।साथ ही जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता के कथनों के आधार पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया।