05 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को 12 बजे वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग एवं जिले की प्रभारी सचिव आर. शंगीता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जिले की सामान्य जानकारी दी। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं, प्रगतिरत कार्यों व आगामी लक्ष्यों की जानकारी प्रस्तुत की।