ग्राम तलवाड़ा डेब के नलवाय रोड पर मंगलवार रात ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दो युवकों की मौत हो गई। जिसमें दोनों मृतक युवाओं के शवों का बुधवार सुबह 9 बजे बड़वानी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाए गए हैं। परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम तलवाड़ा डेब निवासी रोहित पिता कैलाश सोलंकी ओर अश्विन पिता अरूण मकासरे आपस में अच्छे दोस्त थे।