शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद के बारह पत्थर चौराहे पर अंग्रेजी शराब का ठेका चलता है.काशीराम कॉलोनी मुकेश कुमार ने एसपी को भेजे पत्र के बारे में शुक्रवार दिन के 10:00 बजे बताया की 10 जून को वह 12 पत्थर पर स्थित अंग्रेजी ठेके की शराब की दुकान पर शराब लेने गया हुआ था उसने सेल्समेन. को 350 रुपए दिए और 8:00 पीएम ब्लैक का हाफ माँगा पर दिया कम कीमत वाला.