रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने तमनार थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों की परेड और अनुशासन की सराहना करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया। थाने के मालखाना, विवेचक कक्ष और रजिस्टरों का निरीक्षण कर लंबित मामलों के समय पर निपटारे व समंस-वारंट की तामिली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।