#लद्दाख के #निर्दलीय सांसद मोहम्मद हनीफ जी ने #बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्मालंबियों का जो आंदोलन चल रहा है उसका उदाहरण देते हुए बताया कि भविष्य में यही परेशानी इसमें भी होगी। #बोधगया में #बौद्ध धर्मालंबियों द्वारा इस बात का विरोध किया जा रहा है कि मंदिर संचालन कमिटी में हिंदू है। उनका कहना है कि दूसरे धर्म के लोग उतने अच्छे से संचालन नहीं कर सकते जो अपने धर्म के लोग कर सकते हैं। माननीय मंत्री जी जो वक्फ़ बिल लाए हैं वो भी बौद्ध धर्म से ही आते हैं। क्या उनको ये जानकारी नहीं है? #WaqfAmendmentBill #WaqfBoard #Mohammed_Hanif #buddhism #bihar