विश्वविख्यात तीर्थ नागेश्वर उन्हेल पेड़ी पर पर्युषण पर्व की समाप्ति के अवसर पर धर्म आराधना का विशेष माहौल रहा। इस दौरान स्थानीय श्रीसंघ के तपस्वी सोनू जैन द्वारा किए गए 9 उपवास की तपस्या पर भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ,परम पूज्य स्मितदर्शिता श्रीजी म.सा के सानिध्य में तपस्वी सोनू जैन का वरघोड़ा निकाला गया। प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः तीर्थ स्थल पहुंचा।