ललमटिया थाना क्षेत्र के रमतुल्लापुर निवासी अरुण मंडल के तीन बच्चे नहाने के लिए सोमवार दोपहर तीन बजे त्रिवेणी बर्निंग घाट पर गए थे। जहां उसके सबसे छोटे बेटे रितिक राज (आठ वर्ष) की गहरे बाढ़ के रेत में चले जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं दो बच्चों की जान बाल बाल बच गई।