खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के राको में शनिवार 2:00 बजे छत तोड़ने के दौरान छत गिरने से एक मजदूर दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी मजदूर की पहचान मानसी थाना क्षेत्र अमानी गांव रहने वाले रोशन कुमार के रूप में की गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि छत तोड़ने के दौरान अचानक छत गिर गया। जिससे वह उसके नीचे आ गए, और जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।