सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा पुलिस लाइंस मिर्जापुर में चल रहे रिक्रूट आराछियों के प्रशिक्षण से संबंधित व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरक। मेस। कंप्यूटर कच्छ। मनोरंजन कच्छ। तथा आईटीसी में चल रही प्रशिक्षण व्यवस्था। अनुशासन उपस्थित एवं अन्य सुविधाओं की। गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया।