कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ पर्यटन नगरी रानीखेत में 135 वॉ नंदादेवी महोत्सव का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है। नंदादेवी समिति की ओर से रायस्टेट स्थित माधव कुंज निवासी विमल भट्ट के आवास परिसर से मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष को पूजा-पाठ संपन्न कराकर माता के जयकारों के साथ नगर भ्रमण के बाद नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया।