अंबेडकर नगर में रक्षाबंधन पर्व पर मुफ्त बस यात्रा का लाभ, 41706 महिलाओं और सहयात्रियों ने किया सफर, निगम पर 60 लाख का बोझ, बुधवार को शाम 4:00 बजे करीब एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि डिपो द्वारा 60 लाख रुपए से अधिक मूल्य की जीरो टिकट जारी की गई, इस बार यह खर्च सरकार वहन करेगी, इस योजना के तहत लक्ष्य पूरा करने वाले चालक और परिचालक को सम्मानित किया जाएगा।