मंदसौर जिला जेल के सामने स्थित राजाराम फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,फैक्ट्री द्वारा एक नोटिस लगाया गया कि फैक्ट्री में उत्पादन के लिए कच्चा माल की उपलब्धता न होने व निर्मित माल की मांग न होने के कारण तथा लगातार संस्था को हानि एवं नुकसान की वजह काफी समय से कई प्रयासों के बावजूद फैक्ट्री पूर्ण रूप से चलाना असंभव हो गया है,