गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के अजीजपुर गांव में 30 वर्षीय मीना पुत्री वीरपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और देखभाल न करने का आरोप लगाया है।करीब 10 वर्ष पूर्व मीना की शादी फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के झाल गोपालपुर निवासी शैलेंद्र उर्फ बीपी से हुई थी। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही पति मारपीट करता था।