सुलतानपुर जिले की भदैया ब्लाक के हनुमानगंज में गणेश विसर्जन के अवसर पर सजीव झांकी का विशेष आयोजन किया गया। बुधवार की देर शाम को डीजे की धुन पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में हनुमान जी, शंकर जी और राधा-कृष्ण की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों के साथ नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियां भी दी गईं।