नगर पालिका परिषद बालाघाट में दिव्यांगजनों की विशेष भर्ती अभियान के तहत प्रकाशित पात्र अभ्यर्थियों की सूची को आधार बनाकर कुछ फर्जी कॉलर अभ्यर्थियों से पैसे मांगने का मामला शुक्रवार को सामने आया। जिस पर नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर व सीएमओ बीडी कतरोलिया ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी है और इसमें आर्थिक लेन-देन का कोई सवाल नहीं है।