कोतवाली थाना पुलिस ने किशोरी से छेडखानी करने वाले आरोपी को बजरहा टोला से गिरफ्तार किया है,पुलिस ने बताया कि बीते दिनों पीडिता के परिजनों ने थाने में निवासी बजरहा टोला निवासी बिल्ला बसोर के खिलाफ छेडखानी के संबंध में आवेदन दिया था जिसमे आरोपी के खिलाफ बी एन एस की धारा 74 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया था जिसमे आरोपी को बजरहा टोला से गिरफ्तार किया है।