फ़तेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हाइवे में स्कार्पियो सवार ने DCM चालक से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। घटनम कि सूचना के बाद घायल DCM चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल DCM चालक ने बताया कि वह बनारस से कानपुर समान लादकर जा रहा था। स्कार्पियो सवार लूटेरों ने खागा से उसका पीछा कर थरियांव के पास गाड़ी आगे लगाकर लूट