चाकुलिया का नया बाजार इस वर्ष की दुर्गा पूजा के लिए तैयार हो रहा है. इस साल यहां वन विभाग के पास एक अनूठा पंडाल बन रहा है जो कंबोडिया के मशहूर बुद्ध मंदिर की शैली में बनाया जा रहा है। मां भवानी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित इस पंडाल में भक्त मां दुर्गा के साथ-साथ भगवान बुद्ध की भी झलक देख सकेंगे।