जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवे की शासकीय प्राथमिक शाला में हेड मास्टर का लापरवाह और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार सामने आया। शुक्रवार सुबह हेड मास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय में मेज पर सोते पाए गए। इतना नशा था कि कई बार आवाज देने के बावजूद वह नहीं जागे। घटना का खुलासा तब हुआ जब कक्षा में शिक्षक देव प्रसाद बर्मन पढ़ा रहे थे