शहर में दिगंबर श्वेतांबर जैन समाज का दशलक्षण महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा गया। इसी क्रम में पर्व के छठे दिन उत्तम संयम धर्म के रूप में सुगंध दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष दिन पर शहर के महालक्ष्मी चौक स्थित गोड़ी पार्श्वनाथ मंदिर, आदिनाथ मंदिर वासुपूज्य मंदिर, बाहुबली कॉलोनी स्थित सुमतिनाथ मंदिर सुंगध दशमी धुमधाम से मनाई गई।