रायगढ़: लैलूंगा मामले की जानकारी रिलीज की लैलूंगा पुलिस ने दो सनसनीखेज लूटपाट मामलों का पर्दाफाश कर दो शातिर बदमाशों, विक्की सारथी और हनीस राठौर, को गिरफ्तार किया है। SP दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोहित बंजारे की टीम ने एक लाख रुपये कीमत की दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। 27 अगस्त को बसंत भोय से प्लेटिना बाइक (CG-13 BD 7696) लूटी गई थी।