जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री ऋतुराज ने आज ईवीएम स्ट्रॉंग रूम (वेयर हाउस) का आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम की संरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद हो।